young man stabbed girl in delhi adarsh nagar see cctv video zzz

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक और खौफनाक घटना सामने आई है. कंझवाला मामले से अभी दिल्ली उभरी भी नहीं थी कि आदर्शनगर में एक और घटना सामने आयी. बता दें कि दोस्ती तोड़ने से नाराज युवक ने महिला पर चाकू से वार कर दिया. एक नहीं, दो नहीं, लगभग 6 बार चाकू से वार. घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है. घायल महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता सिमरजीत दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए की पढ़ाई कर रही है. उसकी 5 साल पहले सुखविंदर से दोस्ती हुई थी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in