3 people were killed 7 injured in the firing of terrorists in jammu and kashmir rajouri prt

Jammu Kashmir: नये साल के पहले ही दिन जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बड़ा हमला कर दिया. आतंकियों ने आज यानी रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी के डांगरी गांव में फायरिंग कर दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकियों के हमले में कुल सात लोग घायल हो गए. घटना के बाद लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in