भवानीपटना। स्थानीय टाउन हॉल के प्रांगण में आयोजित कलाहांडी कॉन्क्लेव ‘चाल देखमा आमर कलाहांडी’ के अवसर पर समग्र शिक्षा कलाहांडी द्वारा जानजातीय सामानों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जानजातीय साधन केंद्र द्वारा बनाई गई आदिवासी झोपड़ि, मांचा, लुप्तप्राय आभूषणों, हथियारों, वाद्य यंत्रों, कृषि और घरेलू उपकरणों ने मेहमानों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोगों ने सारा सामान देखा और तस्वीरें लीं।
इसे युवा लेखक तथा केंद्र के मार्गदर्शक डिलेश्वर रणा, उछला सीआरसीसी अजीत पधान, युवा लेखक तथा सरिआँ सीआरसीसी सुधीर कुमार धंगड़ामाझी द्वारा डिजाइन किया गया था। केंद्र के प्रभारी युगेश्वर माझी, शिक्षक पूर्णचंद्र दाश व बंधपारी सीआरसीसी त्रिनाथ श्याम कुमार ने योगदान दिया। कालाहांडी शिक्षा विभाग के इस प्रयास की सर्वत्र सराहना हुई है।