दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत कर सकते है आनलाइन आवेदन

देवरिया (अशुतोष यादव): जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने जनपद के समस्त दिव्यांगजन को अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहें है। इस योजनान्तर्गत दिव्यांग दम्पति को विवाह करने पर पुरुष के दिव्यांग होने पर रू० 15000 /- एवं महिला के दिव्यांग होने पर रू० 20000/- तथा यदि दम्पति (पति-पत्नी) दिव्यांग है तो रू0 35000/- पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है। इच्छुक / पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक दम्पति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटोग्राफ, आयु प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो, सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेखों के साथ वेवसाइट http://uphwd.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार की असुविधा हेतु कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी देवरिया में किसी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है। दम्पति आय कर दाता न हो।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in