बैंकिंग वित्तीय समावेश की जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम
कोंडागांव: भारतीय रिजर्व बैंक परियोजना भारतीय स्टेट बैंक से प्रायोजित समर्पित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केंद्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा जिला कोंडागांव ब्लॉक परसगांव ग्राम पंचायत चिचाडी के पाटला आश्रित पंचायत में किया गया । जिला समन्वयक श्री कार्तिक बांधेकर एसबीआई से FLCC श्री सूर्यप्रकाश साहू ,ब्लॉक काउंसलर कुमारी वटटी फरसगांव ब्लॉक काउंसलर हर्शलता बडेराजपुर ब्लॉक काउंसलर दिलीप नाग केशकाल ब्लॉक बैंकिंग सेवा जिसमें बजट और बचत करना खाता के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अटल पेंशन सुकन्या समृद्धि डिजिटल लेनदेन के लिये किया गया प्रोत्साहित ,हो रहे धोखा धड़ी से सतर्क रहने का दिया गया संदेश जागरूकता कार्यक्रम में सैकड़ों लोगो ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन