नवीन धान खरीदी केंद्र को लेकर किसानों और ग्रामीणों ने नेशल हाईवे 130c धुरवागुड़ी में धरना प्रदर्शन कर किया चक्काजाम

गरियाबंद: जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम कंडेकेला के ग्रामीणों एवं किसानों के द्वारा आज सोमवार को सुबह 09 बजे से नवीन धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 130 सी देवभोग रायपुर मार्ग में ध्रुवागुड़ी के पास चक्काजाम प्रारंभ कर दिया गया।

किसानों द्वारा नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों और ग्रामीणों को समझाया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान व ग्रामीण उपस्थित है।किसानों ने नहीं बेचा अब तक धान -: चक्काजाम में बैठे किसानों ने बताया कि उन्होंने अब तक भेजीपदर उपार्जन केंद्र में धान नहीं बेचना है.. किसानों के मुताबिक उन्होंने संकल्प लिया है कि ज़ब तक नवीन धान खरीदी केंद्र काण्डेकेला में खुलने की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे धान नहीं बेचेंगे.. किसानों के मुताबिक भेजीपदर में अस्थायी रूप से संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति को काण्डेकेला में वापस संचालित करने की उनकी मांग वर्षों पुरानी है.. वर्षों पुरानी मांग जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते आज तक पूरा नहीं हो पाया है..यहां बताना लाजमी होगा कि काण्डेकेला, गोलामाल, डेण्डूपदर और गुरजीभाटा के किसान अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in