जयपुर: यादव समाज सेवा विकास ट्रस्ट (समग्र भारत) के पदाधिकारीगणों की कारोबारी बैठक होटल लक्ष्मी विला पैलेस जयपुर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार आर अहीर के मुख्य आतिथ्य,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश यादव, प्रदेश महिला अध्यक्ष हीना यादव के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर गरीब,असहाय व कच्ची बस्तियों मे रहने वाले जरूरतमंद बालक बालिकाओं को ट्रस्ट द्वारा मदद करने एवं समाज सुधार व प्रगति पर चर्चा कर समर्पित भाव से कार्य करने पर बल दिया गया। इससे पहले गुजरात अहमदाबाद से पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी का स्वागत सम्मान किया गया।
बाबा खाटू श्याम के दर्शन के बाद जयपुर पहुंचने पर गुजरात अहमदाबाद जिले की वटवा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश यादव को समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्हे बधाई देते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान प्रदेश महासचिव चतुर्भुज यादव,प्रदेश सचिव हनुमान यादव,जयपुर जिला अध्यक्ष रतिराम यादव ,अखिलेष यादव,राधेश्याम यादव,हेमराज यादव,अशोक यादव आदि ने भी समाज विकास व प्रगति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।