महाठग सुकेश ने LG को लिखी तीसरी चिट्ठी, सत्येन्द्र जैन और जेल DG पर जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप

नई दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल के खिलाफ एक पत्र लिखा है. यह पत्र दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखा गया है जिसमें ठग सुकेश ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल से अपनी जान को खतरा बताया है. अपने पत्र में आरोप लगाते हुए उनसे कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल की ओर से उसे लगातार जान से मार देने की धमकी मिल रही है.

जानकारी हो कि सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल को यह तीसरा पत्र लिखा है. इससे पहले लिखे गए दो पत्रों में उसने अपने और आम आदमी पार्टी के बीच हुए पैसे के कथित लेनदेन की जानकारी दी थी. हालांकि इसके बाद आम आदमी पार्टी ने ठग सुकेश के इस आरोप को पूरी तरह गलत करार दिया था. बता दें कि अपने तीसरे पत्र में सुकेश ने सत्येन्द्र जैन और संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

जानकारी हो कि अपने इस पत्र में उसने ही पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है. पिछले चिट्ठी में सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा है कि ‘अगर मैं सबसे बड़ा ठग हूं तो फिर आपने मुझसे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए थे? आपने मुझे और कारोबारियों को पार्टी के साथ जोड़कर 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए क्यों कहा था? मुझे कर्नाटक में पार्टी में बड़ा पद देने का ऑफर क्यों दिया जा रहा था?’

जानकारी हो कि सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को पत्र लिखते हुए आरोप लगाया था कि सत्येन्द्र जैन ने साल 2019 में जेल में उसकी सुरक्षा के एवज में 10 करोड़ रुपये की उगाही की थी. साथ ही उसने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल को लिखे उसके पत्र के सार्वजनिक होने के बाद जैन ने तिहाड़ के पूर्व डीजी के साथ मिलकर उसे धमकी दी थी. चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उसे ‘अपनी पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपये का योगदान करने के लिए 20 से अधिक लोगों को लाने के लिए कहा था.’

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in