अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा की बिहार इकाई का राज्य कार्यकारिणी बैठक

पटना: दारोगा राय स्मारक भवन पटना मे अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा की बिहार इकाई का राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई । सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिंह यादव जी ने किया। बैठक में प्रदेश युवा अध्यक्ष अजय कुमार यादव, महिला अध्यक्ष प्रो डॉ रूबी यादव, श्यामनंदन कुमार यादव प्रदेश प्रधान महासचिव केपी यादव, उपाध्यक्ष पूर्व आईएएस अधिकारी गोरेलाल यादव, डॉ चंद्रावती यादव बच्ची देवी नीलू यादव महिला प्रधान महासचिव प्रो माया रंजन यादव, विष्णुदेव प्रसाद यादव, पटना जिला युवा अध्यक्ष नीरज यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता रामचन्द्र यादव, अविन्द जी पूर्णिया, गुड्डू यादव पटना, उदय कुमार यादव अधिवक्ता, अविनाश यादव सामिल थे ।

पूर्णिया में27नबम्बर2022को शताब्दी समारोह की सफलता, 18नबम्बर को रेजांगला दिवस की सफलता, संगठन विस्तार और मजबूती के लिए संपर्क करने के साथ साथ वितीय प्रबंधन को मजबूत किये जाने पर चर्चा मीटिंग के बाद गया जिला महासभा के उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव उर्फ भोला यादव जी के निधन पर दो मिनट का श्रधांजलि व्यक्त किया गया।

बैठक में प्रस्ताब पारित किया गया कि शताब्दी समारोह के संयोजक श्री गोरेलाल यादव जी और रेजांगला शौर्य दिवस रेजांगला मिट्टी कलश यात्रा के लिए रूबी यादव को संयोजक और अजय कुमार यादव को उपसंयोजक बनाया गया। हर्ष ध्वनि से प्रस्ताब पारित किया गया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in