पानी की समस्या को दुर करने में लगा दी रोड़ की समस्या
देवभोग: नल जल योजना के तहत कार्य हो रही, जे सी बी मशीन से नाली खुदाई जिसके चलते देवभोग से झाखरपारा मुख्य मार्ग करलाबंदली के पास 200 मी रोड़ के ऊपर मिटी बिछा दी गई है।जिसके चलते लोगों को आना जाना में समस्या हो रही है।एवं रोड की ऊपरी हिस्सा में जे सी बी के डेढ़ मी वाली बोकेट लगने से डामरी करण रोड ,जर्जर हो जा रही है ये गलत तरीका से खुदाई करके लोगो की समस्या बना रहे है। वहा के जन प्रतिनिधि जनपद सदस्य श्री असलम मेमन एवं श्री बिरबाहू चन्द्राकार श्री प्रेमलाल नागेश ने बताया कि ये जो खुदाई किया जा रहा है बहुत ही गलत तरीका से खुदाई करके रोड को खराब कर रहा है।
असलम मेमन ने पी, एच ,ई, विभाग , एस डी आे, इंजीनियर से बात किया तो अधिकारियों ने कहा कि हमें मालूम नहीं है कि वहा कार्य चल रहा है या किसके माध्यम से कार्य हो रही है हमें नहीं पता कोई जानकारी नहीं है।, देवभोग अनुविभागीय अधिकारी एस. डी .एम. टी. आर. देवांगन से बात हुई तो नायब तहसीलदार अग्रवाल को जांच पड़ताल के लिए भेजा,कार्य को बंद करवाया, कहा रोड की मिटी को पहले साफ करो फिर कार्य शुरू करना । नल जल योजना के इंचार्ज ने कहा हमारी गलती है,कहके अपना गलती स्वीकार करते हुए हमें माफ कर देना हम रोड़ को ठीक कर देंगे।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation