देवरिया (आशुतोष यादव): पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा पुलिस लाईन देवरिया के प्रेक्षा गृह में डायल 112 जनपद देवरिया में नियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ मासिक सम्मेलन किया गया, जिसके क्रम में वहॉ उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्यायें पूॅछी गयी, जहॉ किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कहा गया कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी ईमानदारी एवं पूर्ण सत्यनिष्ठा के साथ करना है। डायल 112 पर लोगों द्वारा शिकायतें की जाती हैं कि कोई बीमार है दवा नहीं मिल रही तथा कहीं पर कई लोग कुछ दिनों से भूखें है तो ऐसी सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहॅुच कर यथासम्भव उनकी मदद की जाये। तत्पश्चात उनके इवेंट पर पहॅुचने के रिस्पांस टाईम में और कमी लाये जाने हेतु उन्हें उचित दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्री विनय कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक डायल 112 श्री एम0एम0 चौहान, प्रतिसार निरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।