नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। सोमवार (4 अप्रैल) को पेट्रोल और डीजल की दरों में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। ईंधन की कीमतों में नई बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 103.81 रुपये में बिक रहा है, जो पहले 103.41 रुपये था। वहीं, डीजल की कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि 22 मार्च से ईंधन की कीमतों में लगातार 12वें बार इजाफा किया जा चुका है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश: 118.83 रुपये और 103.07 रुपये है। चेन्नई में अब पेट्रोल की कीमत 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.42 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 113.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.22 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। देश भर में ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ है, हालांकि राज्य कर के अनुसार बढ़ोतरी की दरें अलग-अलग हो सकती हैं।