पैरों में जलन होना इन बीमारियों के हैं संकेत

Burning Sensation in Feet: पैरों में जलन रहना यह कई गंभीर बीमारियों का संकेत है. दरअसल कुछ लोगों के पैरों में हमेशा जलन रहती है. जिसे आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है. लेकिन यह शरीर में होने वाली बामारियों का संकेत देता है. ताकि लोग इसे हल्के में ना लें और डॉक्टर के पास जाकर संपर्क करें. आइए जानते हैं पैरों में जलन रहने से कौन सी बीमारी होती है?

पैरों में जलन रहने से हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

Thyroid in feet
  • अगर किसी के पैरों में लगातार जलन बनी रहती है तो इसे हल्के में बिल्कुल भी लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह थायराइड का भी संकेत हो सकता है. शरीर में थायराइड कम होने से भी पैरों में जलन बनी रहती है. इसलिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
High Bp In Feet
High bp in feet
  • पैरों में जलन अगर बनी रहती है तो यह हाई ब्लड प्रेशर का भी संकेत है. अगर किसी व्यक्ति के पैरों में जलन रहती है तो उसे हाई बीपी होने का खतरा रहता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
Feet
Feet
  • पैरों में बराबर जलन बना रहता यह संकेत देता है कि आपके शरीर में विटामिन बी की कमी हो गई है. जिसके वजह से आपके पैरों की मसल्ल में खिंचाव और दर्द बनी रहती है. इसलिए विटामिन बी से भरपूर फल का सेवन करना शुरू कर दें.
Sugar In Feet
Sugar in feet
  • पैरों में जलन को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि यह हमारे शरीर में होने वाली गंभीर बीमारियों की संकेत देता है. जिस महिला या फिर पुरुष के पैरों में हमेशा जलन बनी रहती है इसके मतलब है कि उसका शुगर बढ़ गया है. सरल शब्दों में कहा जाए तो डायबिटीज बढ़ने से भी पैरो में जलन होने की पूरी संभावना रहती है. जिससे हमारे शरीर में मौजूद ब्लड वेसेल्स की दीवार कमजोर हो जाती हैं और वहां तक ऑक्सीन भी नहीं पहुंच जाती है. जिससे पैरों में जलन बनी रहती है.

Also Read: कौन सा जूस पीने से गर्भपात होने का रिस्क रहता है?

Also Read: पुरानी से पुरानी कब्ज से हैं परेशान तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय, मिल जाएगा हमेशा के लिए छुटकारा

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in