एक हफ्ते में चेहरे से गायब हो जाएंगी झुर्रियां

Skin Care: अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां या फिर झाइयां आ जाती है तो ऐसे में आप न ही कॉन्फिडेंस महसूस कर पाते हैं और न ही खुद में अच्छा महसूस कर पाते हैं. एक क्लियर स्किन आपको वह कॉन्फिडेंस देता है जिसकी जरूरत आपको दुनिया का सामना करने के लिए पड़ती है. कम उम्र में तो हम सभी का चेहरा काफी ग्लोइंग और फ्लॉलेस रहता है लेकिन जैसे ही उम्र बढ़ती जाती है वैसे ही कई तरह के स्किन प्रॉब्लम्स सामने आने लगते हैं. ऐसे में यह हमारे लिए काफी चिंता का विषय बन जाता है. अगर आप भी इस तरह की किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको एक ऐसे घरेलु नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जो आपके चेहरे से झुर्रियों और झाइयों को दूर करने में काफी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको कोकोनट ऑइल या फिर कहें तो नारियल के तेल की जरूरत पड़ेगी.

नारियल के तेल में मिलाएं ये चीज

अगर आपको अपने चेहरे से झुर्रियों और झाइयों को दूर करना है तो ऐसे में आपको नारियल के तेल के साथ नींबू के रस को मिलाना होगा. इन दोनों का मिश्रण आपके चेहरे के लिए एक वरदान की तरह साबित होगा. यह बात तो आप सभी जानते हैं कि नारियल का तेल केवल खाने की चीजों के लिए ही नहीं बल्कि, स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह आपके चेहरे के लिए एक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. ऐसे में आप नारियल के तेल को नींबू के रस से मिलाकर अपने चेहरे से सभी तरह के दाग-धब्बों को हटाने के लिए भी कर सकते हैं.

Also Read: Chia Seeds: वजन कम करने के लिए इस तरह करें चिया सीड्स का इस्तेमाल

इस तरह घर पर तैयार करें यह पेस्ट

इस अमेजिंग पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको दो चम्म्च नारियल के तेल और एक छोटे चम्मच में नींबू के रस की जरुरत होगी। इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर आप पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को तैयार करने के लिए एक छोटी सी कटोरी में नारियल का तेल ले लें. उसके बाद एक नींबू काट लें और उससे उसका पूरा रास निकाल लें. अब आपको इन दोनों को अच्छी तरह से आपस में मिल लेना है. अच्छी तरह से मिला लेने के बाद इसके पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें. करीब 20 मिनट ऐसे ही छोड़ देने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे और गर्दन को एक माइल्ड फेस वाश के साथ धो ले. अगर आप इसका इस्तेमाल रेगलर बेसिस पर करते हैं तो आपके चेहरे पर ग्लो बनी रहेगी और स्किन से सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Disclaimer: इस खबर में बताए गए टिप्स, तरीकों की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इसे केवल एक सुझाव की तरह आप ले सकते हैं. कोई भी उपचार लेने से पहले डॉक्टर्स से एक बार जरूर पूछे, सभी अमल करें.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in