होली के रंगों बचाव के लिए ये हैं कुछ आसान उपाय

Holi Skincare: होली एक ऐसा त्योहार है जो मुख्य तौर से रंगों के ऊपर आधारित होता है. लोग इस दिन अलग अलग प्रकार के रंगों से खेलते हैं, लेकिन कई बार ये रंग हमारी त्वचा के लिए काफी हानिकारक साबित होते हैं. कुछ लोगों को स्किनबर्न तो कुछ लोगों को रैशेज जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे में जानें कि किन आसान आसान तरीकों से आप होली के हानिकारक रंगों से अपनी त्वचा को बचा सकते हैं.

Holi Skincare: अपनी त्वचा को अच्छे से करें मॉइश्चराइज

Holi skincare: होली के रंगों से करना है अपनी त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान उपाय 6

मॉइश्चराइजर हमारी त्वचा के लिए बेहद जरूरी होता है, ये हमारी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. इसलिए होली खेलने से पहले अपने चेहरे, गर्दन और हाथों को अच्छे से मॉइश्चराइज करें.

Holi Recipe: रंगों के त्योहार में स्वाद के साथ रखना है सेहत का ख्याल, तो बनाएं ये हेल्दी पकवान

: Holi Skincare: होली के रंगों से करना है अपनी त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान उपाय

Holi Skincare: सनस्क्रीन लगाएं

Sunscreen 1
Holi skincare: होली के रंगों से करना है अपनी त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान उपाय 7

होली लोग अक्सर किसी बाहरी जगह पर खेलते हैं. ऐसे में स्किनबर्न का खतरा काफी बढ़ जाता है. तो इसके लिए ये बहुत जरूरी है कि आप एक धूप से अपनी त्वचा को बचाने के लिए अच्छी तरह से भरपूर मात्रा में सनस्क्रीन लगाएं.

Holi Skincare: बालों में लगाएं तेल

Hair Oiling
Holi skincare: होली के रंगों से करना है अपनी त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान उपाय 8

होली के रंगों से अक्सर हमारे बाल बहुत रूखे और डैमेज हो जाते हैं, ऐसे में अगर आप अपने बालों को उन रंगों से बचाना चाहते हैं और चाहत हैं कि वो जिद्दी रंग जल्द से जल्द आप के बालों से निकल जाए, तो आप अपने बालों में अच्छी तरह से तेल जरूर लगाएं.

Holi Skincare: किसी तरह का मेकअप न लगाएं

Remove Makeup
Holi skincare: होली के रंगों से करना है अपनी त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान उपाय 9

मेकअप में कई तरह के केमिकल होते हैं और जब वह रंगों के साथ मिलते हैं तो रिएक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए जब आप होली खेलने जाएं तो किसी भी तरह का मेकअप लगाकर न जाएं.

Holi Skincare: फुल स्लीव कपड़े पहनें

Full Sleeve Clothes For Holi
Holi skincare: होली के रंगों से करना है अपनी त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान उपाय 10

होली में फूल स्लीव कपड़े पहनने से आपकी त्वचा कम से कम रंगों के कॉन्टैक्ट में आएगी और आप की त्वचा बहुत हद तक डैमेज होने से बच जायेगी.

Vastu Tips For Holi: होली से पहले घर में लाएं ये चीजें, होगी धन की बरसात

: Holi Skincare: होली के रंगों से करना है अपनी त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान उपाय

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in