हेल्दी और फिट रहने के लिए ये रहा डाइट चार्ट

Healthy Diet Chart: आज एक ऐसा दौर है जहां लोग कमाने के चक्कर में अपनी सेहत पर ध्यान देना ही छोड़ दिए हैं. जिसके कारण उन्हें कई सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. हेल्दी रहने के लिए संतुलित आहार का सेवन भी करना चाहिए. ताकि हमारा शरीर खतरनाक बीमारियों से लड़ने के लिए पहले से तैयार रहे. तो चलिए जानते हैं फिट रहने के लिए क्या खाना चाहिए?

फिट रहने के लिए खाएं मिक्स फ्रूट्स

Mixed fruits

फिट रहने के लिए मिक्स फ्रूट्स खानी चाहिए. सुबह करीब 8 बजे तक एक प्लेट मिक्स फल, जैसे आनार, चुकंदर, गाजर, सेब, संतरा, कीवी और पपीता को काटकर मिक्स कर लें और उसमें थोड़ा सा काला निमक मिला लें. यह मिक्स फ्रूट आपको पूरे दिन फिट रखेगा. इसके साथ ही डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल आदि जैसी गंभीर बीमारियों से बचाए रखेगा.

फिट रहने के लिए खाएं हरी सब्जी

Green Vegetables
Green vegetables

सेहतमंद रहने के लिए व्यक्ति को हरी सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक मात्रा में करनी चाहिए. क्योंकि हरी सब्जी में प्रोटीन, आयरन, विटामिन, मिनरल्स, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो हमे कई बीमारियों से बचाने का काम करते हैं.

फिट रहने के लिए बेस्ट है मछली

Fish
Fish

आज के समय में फिट रहना बेहद जरूरी है. अगर आप फिट रहने के लिए व्यक्ति को मछली जरूर खानी चाहिए. क्योंकि मछली में प्रोटीन, कैल्शियम और फास्फोरस से भरपूर होती है, जो सेहत के लिए बेहद जरूरी होते हैं.

चिकन

Chicken
Chicken

फिट रहने के लिए चिकन का सेवन करना चाहिए. चिकन में सबसे अधिक मात्रा में प्रोटीन, विटामिन बी 12, नियासिन, फॉस्फोरस और आयरन पाया जाता है. अगर आप कम वसा खाना चाहते हैं तो चिकन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

डाइट में शामिल करें मशरूम

Mushrooms
Mushrooms

फिट रहने के लिए अपने डाइट में मशरूम जरूर शामिल करें. क्योंकि मशरूम हार्ट को हेल्दी बनाए रखता है साथ ही डायबिटीज, इम्यूनिटी, ब्लड प्रेशर, ब्रेन और पाचन को सुधारने का काम करता है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in