Bizarre: कई बार आपने अपने आसपास में लोगों को कहते सुना होगा कि किसी को सांप ने काट लिया हैं. ऐसा होने की वजह से लोगों में डर का माहौल बन जाता हैं. लोगों एक दूसरे से पूछने लग जाते हैं कि कहीं सांप जहरीला तो नहीं. ऐसे में अगर किसी जहरीले सांप ने काटा होगा तो उसे नजदीकी डॉक्टर से दिखाने की जरूरत पड़ सकती हैं. अगर आप जहरीले सांपों या बिना जहर वाले सांपों को पहचान नहीं कर पाते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इनकी पहचान करने में काफी आसानी हो जाएगी. तो चलिए इन सभी निशानियों के बारे में डीटेल से जानते हैं.
जहरीले सांपों को पहचानने के तरीके
जहरीले सांप की पुतलियां
आप जहरीले सांपों को उनकी पुतलियां की मदद से पहचान सकते हैं. इनकी पुतलियां कटी हुई रहती हैं साथ ही इनका आकार अंडाकर रूप में होता हैं. यह दिखने में रंग में काली और आकार में पतली दिखाई देती हैं.
जहरीले सांप के सिर
आप सांपों की सिर की मदद से इन्हें पहचान सकते हैं. इनका सिर त्रिकोण आकार में होता हैं.
जहरीले सांप के सिर में छेद
कुछ जहरीले सांप ऐसे होते हैं जिनके सिर के ऊपर छेद होता हैं जो एक गड्ढा जैसा दिखता हैं. देखा जायें तो इनके मुंह के पास भी 2 गड्ढे होते हैं जिसकी मदद से वे अपने शिकार की खोज करते हैं.
बिना जहर के सांपों को पहचानने के तरीके
सांप की पुतलियां
कुछ सांप जो जहरीले नहीं होते हैं. इनकी आंखों की पुतलियां गोल रहती हैं.
सांप का सिर
अगर आप ध्यान से देखेंगे तो जो सांप जहरीले नहीं होते हैं उनका सिर गोलाकार में होता हैं.
सिर चपटा कर डराना
जो सांप जहरीले नहीं होते हैं वे अपने बचाव में सिर को चपटा कर व्यक्ति को डराने की कोशिश करते हैं.
The post Bizarre: जहरीले सांपों की कैसे करें पहचान? ये है आसान तरीका appeared first on Prabhat Khabar.