इस झील के पानी को छूते ही इंसान बन जाते हैं पत्थर

Natron Lake: दुनिया में एक ऐसी झील है जिसका पानी छूने से ही इंसान पत्थर बन जाता है. जी हां आपने सही सुना. यह झील तंजानिया में है जिसे छूते ही इंसान हो या फिर कोई भी पक्षी सब पत्थर में तब्दील हो जाते हैं. चलिए जानते हैं…

किस झीले के पानी को छूने से इंसान पत्थर बन जाते हैं

Lake Natron

अफ्रीकी देश के तंजानिया में स्थित नेट्रॉन झील के पानी को छूते ही इंसान हो या कोई पक्षी सब पत्थर बन जाते हैं. इसलिए इसे ममी के नाम से जाना जाता है. स्थानीय लोगों की माने तो नेट्रॉन झील का पानी श्रापित है. इसलिए जो भी इस पानी के संपर्क में आता है वो पत्थर का बन जाता है.

जानें क्या कहते हैं वैज्ञानिक

Lake Natron

नेट्रॉन झील के पानी को लेकर वैज्ञानिकों का अपना अलग सुझाव है. वैज्ञानिकों कि माने तो इस झील का पानी एल्केलाइन है. इसमें सोडियम कार्बोनेट की मात्रा काफी अधिक है. इसलिए नेट्रॉन झील के पानी में कोई भी बॉडी संपर्क में आती है उसके ऊपर एक पपड़ी बन जाती है. यहीं कारण है कि जो भी लोग नेट्रॉन झील के पानी को छूते हैं वो पत्थर में बदल जाते हैं.

नेट्रॉन झील के आसपास हैं कई मूर्तियां

Lake Natron

गौरतलब है कि नेट्रॉन झील के आसपास कई पक्षी-पशुओं की मूर्तियां आपको देखने को मिल जाएंगी. बताया जाता है कि ये कोई मूर्ति नहीं है बल्कि यहां आने वाले पक्षी-पशु पानी के संपर्क में आते ही पत्थर बन जाते हैं. इसलिए यहां लोग जाने से भी डरते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in