देश के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर ठंड वापस लौटता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है. बता दें, उत्तर भारत में आये पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में बारिश हुई है. झारखंड के पलामू प्रमंडल और मध्य हिस्से में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है.