IRCTC: भारतीय रेलवे के साथ यात्रा करना आम बात है. आइए जानते हैं ट्रेन टिकट कैंसिल होने पर कितना रिफंड मिलता है.
डिपार्चर समय से 48 घंटे पहले कैंसिलेशन
ट्रेन के डिपार्चर समय से 48 घंटे पहले जनरल टिकट कैंसिल करने पर प्रति यात्री 60 रुपये का चार्ज काटा जाता है.
स्लीपर क्लास टिकट कैंसिलेशन
स्लीपर क्लास की टिकट को कैंसिल करने पर प्रति यात्री 120 रुपये कटेगा.
एसी क्लास टिकट कैंसिलेशन चार्ज
थर्ड एसी कोच का 180 रुपये कटा जाता है, सेकंड एसी क्लास का 200 रुपये काटा जाता है और फर्स्ट एसी का 240 रुपये काटा जाता है.
RAC और वेटिंग लिस्ट में होने पर टिकट को डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले कैंसिल करने पर भी रिफंड मिलता है.
एसी कोच की टिकट पर जीएसटी चार्ज लगता है, जो रेलवे द्वारा निर्धारित किया जाता है.
स्लीपर क्लास के किसी भी टिकट पर जीएसटी चार्ज नहीं होता है. ध्यान दें कि यह चार्ज टिकट की पूरी राशि से काटे जाएंगे और आपको बची हुई राशि का रिफंड मिलेगा.
इसके अलावा रेलवे के नियमों और शर्तों का पूरा पालन करना अनिवार्य है, ताकि आपकी कैंसिलेशन प्रक्रिया सही और आसान रहे.
आगे भी पढ़ें