मुल्तानी मिट्टी चेहरे को निखारने के साथ इसे दाग-धब्बों और कील-मुंहांसों से निजात दिलाती है. मुल्तानी मिट्टी पाउडर के रूप में बाजार में आसानी से मिल जाती है. इस मिट्टी में मैग्नीशियम, सिलिका, आयरन, कैल्शियम कैल्साइट जैसे खनिज मिलते हैं, जिसकी वजह से यह स्कीन के लिए बेहतर होती है. साथ ही इसका औषधीय गुण भी होता है. इसे लगाने से घाव जल्दी ठीक होता है.मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए जो फेस पैक बनाया जाता है उसमें आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ दो चम्मच आलू का रस मिला सकते हैं. इस पेस्ट का चेहरे पर या खास तौर पर चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों पर गाढ़ा लेप करें. इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दें. सूख जाने पर इसे गुनगुने पानी से धो लें. यह दाग धब्बों से निजात दिलाने के लिए फायदेमंद होगा.स्कीन को मॉइश्चराइज रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी में शहद मिलाकर लगाना फायदेमंद होता है. शहद का एंटीबैक्टीरियल गुण स्कीन की अन्य परेशानियों से भी निजात दिलाता है.स्किन को फेयर बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को शहद और पपीते के पल्प के साथ फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. चेहरे को साफ करने के बाद इस पेस्ट को लगाएं. अच्छी तरह से सूख जाने के बाद इसे धो लें.