Top 6 Color-Coded Sites Of India: अलग- अलग रंगों से पहचाने जाते हैं भारत के ये 6 शहर

colour coded cities of india

Top Color-Coded Indian Sites: भारत की हर शहर का अपना अलग-अलग अंदाज है. यहां के कुछ शहरों की पहचान रंगों से होते हैं. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में.

जोधपुर

जोधपुर, ब्लू सिटी

जोधपुर, राजस्थान का एक अहम ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है. इसे “ब्लू सिटी” के रूप में भी जाना जाता है.

जोधपुर

जोधपुर को क्यों ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है?

आप सोच रहे होंगे कि जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से क्यों जाना जाता है तो बता दें यहां पर जितने भी घर हैं वे सभी नीला (ब्लू) रंग के हैं.

नागपुर

नागपुर, ऑरेंज सिटी

ऑरेंज सिटी के नाम से मशहूर नागपुर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. नागपुर को नारंगी शहर इसलिए कहां जाता है क्योंकि यहां पर सबसे अधिक संतरे की खेती होती है.

उदयपुर

उदयपुर, व्हाइट सिटी

उदयपुर को व्हाइट सिटी के नाम से जाना जाता है. यहां की सुंदर झीलें और हरे-भरें जंगल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

उदयपुर

उदयपुर में कई ऐसी महल हैं जो सफेद संगमरमर से बना है. यहीं कारण है कि इस शहर को सफेद सिटी कहा जाता है.

ब्राउन सिटी

जैसलमेर ब्राउन सिटी

भारत का ब्राउन सिटी, जैसलमेर को कहा जाता है. यह जगह अपनी खासियत के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. राजस्थान का यह दूसरा शहर, जो विश्व धरोहर स्थल भी है.

ग्रीन सिटी

तिरुवनंतपुरम, ग्रीन सिटी

भारत की ग्रीन सिटी के नाम से मशहूर तिरुवनंतपुरम की हसीन वादियां विश्वभर में फेमस है.

कटक

सिल्वर सिटी, कटक

भारत के उड़ीसा में मौजूद कटक शहर को सिल्वर सिटी के नाम से जाना जाता है. कटक को सिल्वर सिटी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां पर चांदी और पीतल का काम होता है.

आगे भी पढ़ें

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in