अगर आप मुंबई, दिल्ली या अहमदाबाद में बैठे हैं और उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के दर्शनों के लिए जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप कुछ ही घंटों में वहां पहुंच सकते हैं. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया. यही नहीं अयोध्या से भी पूरे देश की Direct Flight Connectivity हो गई है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 17 जनवरी से अयोध्या से बेंगलुरु और कोलकाता जैसे प्रमुख महानगरों के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. उसके अलावा Indigo ने भी उड़ान शुरू कर दी है. 30 दिसंबर को उसकी पहली डोमेस्टिक फ्लाइट अयोध्या पहुंची.
एयर इंडिया एक्सप्रेस का रूट चार्ट
एयर इंडिया एक्सप्रेस इन बेंगलुरु और कोलकाता से सीधी उड़ानें शुरू करेगी. यह उत्तर प्रदेश में उसका तीसरा कनेक्टिंग एयरपोर्ट है. 30 दिसंबर को ही महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन हुआ है. एयर इंडिया एक्सप्रेस नेटवर्क में वाराणसी और लखनऊ पहले से हैं जो यूपी को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानों से जोड़ते हैं.
बेंगलुरु-अयोध्या रूट पर पहली उड़ान
बेंगलुरु-अयोध्या रूट पर पहली उड़ान 17 जनवरी 2024 को सुबह 08:05 बजे रवाना होगी, जो 10:35 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में यह उड़ान 15:40 बजे अयोध्या से होगी और 18:10 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.
अयोध्या-कोलकाता रूट
एयरलाइन ने बताया है कि अयोध्या-कोलकाता रूट पर फ्लाइट 11:05 बजे अयोध्या से उड़ान भरेगी और 12:50 बजे कोलकाता में उतरेगी. कोलकाता से अयोध्या के लिए उड़ान 13:25 बजे होगी और 15:10 बजे अयोध्या पहुंचेगी.
वाराणसी से शारजाह की उड़ान
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वाराणसी-शारजाह उड़ान शुरू कर इतिहास रचा था. यह वाराणसी का पहला अंतरराष्ट्रीय रूट से जुड़ाव है. 21 उड़ानों के साप्ताहिक शेड्यूल के साथ, एयरलाइन वाराणसी को बेंगलुरु और शारजाह से जोड़ती है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ से 60 साप्ताहिक उड़ानें हैं. ये उत्तर प्रदेश की राजधानी को दुबई और प्रमुख भारतीय शहरों-दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे से जोड़ती है.