know how dangerous is the new variant of corona jn1 srp

कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. इस बीच लोगों के मन में एक सवाल आ रहा कि कोरोना का नया वैरिएंट कितना खतरनाक है ? तो कोरोना वायरस के जेएन.1 वैरिएंट पर बढ़ती चिंताओं के बीच, डब्ल्यूएचओ की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि तत्काल इस नये वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है. एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि हमें अलर्ट रहने की जरूरत है, लेकिन हमें इस वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पास इसको लेकर किसी तरह का कोई डेटा उपलब्ध नहीं है कि यह वैरिएंट जेएन.1 अधिक गंभीर है या यह मौत का कारक भी बन सकता है. देश के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, पुडुचेरी, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब और दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोविड मामलों में थोड़ी अधिक वृद्धि देखी गई है. बढ़ते मामलों के बीच, कई राज्य एहतियात के तौर पर इंडिविजुअल सर्विलांस गाइडलाइन लेकर आ रहे हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक, सूबे में कोविड नमूनों की जांच की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है. 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in