merry christmas 2023 prayer at saint maria church ranchi nsw

Merry Christmas 2023: क्रिसमस के त्यौहार पर रांची में सोमवार सुबह से ही लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है. चर्च में लगातार सुबह से ही प्रेयर्स किए जा रहे हैं. लोग अपने तरीके से अपने भगवान ईशी मसीह के सामने कैंडल जला रहे कर उन्हें याद कर रहे हैं. समुदाय के लोग इस दिन को खास बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से तैयारियां कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों में कितनी खुशी है और किस तरह से लोग प्रेयर कर रहे हैं. प्रेयर के बाद जश्न की शुरूआत की जाएगी. प्रेयर के बाद लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं और प्रियजनों को तोहफे दे रहे हैं. क्रिसमस के दौरान लोग एक दूसरे से साथ खुशियां बांटते नजर आ रहे हैं. चर्चे के अंदर लोगों ने बताया कि प्रेयर के बाद वो किस खुशनुमा अंदाज में क्रिसमस का सेलिब्रेशन करेंगे. पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम से यह त्यौहार को मनाया जा रहा है. लोग अपने परिवारजनों के साथ यहां आ रहे हैं और परिवार की खुशियों की प्रार्थना कर रहे हैं. क्रिश्चयन समुदाय के लोगों ने इस खास मौके पर मास प्रार्थना भी की.मास प्रार्थना का काफी महत्व होता है. चर्च में सुबह से ही भीड़ जमी हुई है जिससे इस दिन का सेलिब्रेशन और लोगों में उत्साह नजर आ रहा है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in