Funny Names: ये हैं भारत की सबसे अजीबो गरीब जगहें, जिनका नाम सुनकर हो जाएंगे लोट-पोट

भारत

Funny Place Names In India: भारत, दुनिया के सबसे बड़े और जनसंख्या के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देशों में से एक है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. जहां विदेश से भी पर्यटक आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे देश में कुछ ऐसी भी जगहे हैं जो अपने नाम के लिए मशहूर है. आइए जानते हैं भारत में मौजूद उन हास्यास्पद नाम वाले शहरों के बारे. जिनके बारे में सुनकर आप हो जाएंगे लोट-पोट.

भोसरी गांव

भोसरी गांव

इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं भारत में मौजूद उन हास्यास्पद शहरों के बारे में जिसका नाम सुनते ही आप लोट-पोट हो जाएंगे. इस सूची में पहले नंबर पर भोसरी गांव है, जो महाराष्ट्र के पुणे जिले का एक फेमस इलाका है. पहले इसे भोजपुर (Bhojapur) कहा जाता था. यहां भोसरी नाम के रेलवे स्टेशन भी है जहां से कई रूट की ट्रेनें मिलती हैं.

मैप- चुटिया

चुटिया

असम में चुटिया नाम का एक शहर है. जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. हालांकि यह जगह अपने अनोखे नाम के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है. यहीं नहीं असम के कुछ आदिवासी अपना सरनेम चुटिया भी रखते हैं. हालंकि यह पढ़ने में बेहद अटपटा लगता है.

दारू

दारू, हजारीबाग

भारत के झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला में एक दारू नाम गांव है. यह जानकर आपकी हंसी छूट गई न. वैसे इस बात को तो सभी जानते हैं कि दारू एक नशीला पेय पदार्थ है. जिसका लोग नाम तक नहीं लेना पसंद करते हैं. लेकिन हजारीबाग में दारू गांव का नाम है. यहां पर इसी नाम का पुलिस स्टेशन भी है.

मैप- कुत्ता

कुत्ता

हमारे देश में एक से बढ़कर एक जगहें हैं जो अपनी ऐतिहासिक स्थलों के लिए मशहूर है. लेकिन भारत के कर्नाटक-केरल सीमा के पास कुत्ता (Kutta) नाम का एक जगह है. जी हां, आपने सही सुना. यह जगह अपने वन्य जीवन के लिए जाना जाता है. कुत्ता, कर्नाटक राज्य का एक छोटा सा गांव है, जो कूर्ग क्षेत्र के किनारे स्थित है. बता दें कि यह नाम कुत्ता नहीं कुट्टा है, लेकिन लोग इस नाम को कुत्ता ही पढ़ते हैं.

टट्टी खाना- मैप

टट्टी खाना, तेलंगाना

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिला में टट्टी खाना नाम का एक गांव है. जी हां आपने सही सुना. बताया जाता है कि टट्टी खाना गांव में करीब 110 लोग रहते हैं. यह गांव हयातनगर तहसील के दायरे में आता है.

पनौती

पनौती

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पनौती नाम का एक छोटा सा गांव है. यहां गांव वैसे देखने में बेहद खूबसूरत है. यहां के लोगों को पनौती टैग से मजाक उड़ाया जाता है.

मैप-गधा

गधा

गुजरात के सबर कांठा जिले की हिम्मतनगर तहसील में गधा नाम का एक गांव है. वैसे इसे गड़ा भी कहा जाता है. लेकिन आमतौर पर लोग इसे गधा ही इस बुलाते हैं.

साली जगह

साली

बात हो रही है भारत में मौजूद उन जगहों के बारे में जिनका नाम सुनते ही आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तो इस लिस्ट में जोधपुर जिले में स्थित साली नाम का एक रेलवे स्टेशन भी है. जो डूडू नामक स्थान में स्थित है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in