PHOTOS: ये हैं भूत-पिशाच भगाने के लिए फेमस मंदिर, आत्माओं से पाना है छुटकारा तो आज ही कतार में खड़े हो जाएं

भूत से पीड़ित महिला

Temples With Paranormal Activities: आज के समय में भी भारत के कुछ लोग भूत-प्रेत जैसी चीजों पर काफी ज्यादा विश्वास करते हैं. कुछ लोग तो इसके शिकार भी हो चुके हैं. वहीं अगर आप भूत प्रेत और बुरी आत्माओं से छुटकारा पाना है तो हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे. जहां दर्शन मात्र से ही शरीर में घुसी बुरी आत्माएं निकल जाती हैं. चलिए जानते हैं उन मंदिरों के बारे में जहां भूत भगाएं जाते हैं.

कालीघाट मंदिर

कालीघाट मंदिर, कोलकाता

बात हो रही है उन मंदिरों के बारे में जहां भूत प्रेत से पीड़ित लोगों का इलाज किया जाता है. उन्हीं मंदिरों में से एक है कालीघाट मंदिर, जो कोलकाता में स्थित है. इस मंदिर में प्रवेश मात्र से ही जिस व्यक्ति को भूत पकड़ा रहता है वह खेलना शुरू कर देते हैं और थोड़ी देर में काली मां की कृपा से वह ठीक हो जाता है. यहां भूत पिशाच, आत्मा से परेशान लोग अपना इलाज कराने आते हैं.

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, राजस्थान

भूत प्रेत जैसी बातों पर आज के समय में बहुत कम लोग विश्वास करते हैं. लेकिन यह सत्य है कि हम सब के बीच ऐसी आत्माएं रहती हैं जो दिखती नहीं हैं. अगर आपके आस पास कोई व्यक्ति भूत का शिकार हो गया है तो उसे राजस्थान में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ले जा सकते हैं. यह मंदिर अपने काले जादू के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. ऐसे माना जाता है कि इस मंदिर में प्रवेश करते ही जिस व्यक्ति को भूत पकड़ा रहता है वह सही हो जाता है. यहां हर तरह से भूत भगाए जाते हैं.

श्री कष्टभंजन देव हनुमानजी मंदिर

श्री कष्टभंजन देव हनुमानजी मंदिर, गुजरात

बात हो रही है उन मंदिरों के बारे में जहां दर्शन मात्र से ही बुरी आत्माएं भाग जाती हैं. तो इस लिस्ट में श्री कष्टभजन देव हनुमानजी मंदिर भी है. यह मंदिर गुजरात में स्थित है. इस मंदिर में भगवान हनुमान विराजमान हैं. कहते हैं कि ये जगह भूतों से छुटकारा दिलाता है.

भूत से पीड़ित महिला

देवजी महाराज मंदिर, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के देवजी महाराज मंदिर में भूतों से छुटकारा दिलाया जाता है. यहां लोग पूर्णिमा के समय सबसे अधिक भूत-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए आते हैं. यहां पर झाड़ू से भूत भगाए जाते हैं. इस मंदिर में हर साल एक भूत मेला भी लगता है. जहां दूर-दूर से लोग बुरी आत्माओं से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए आते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in