Health: अपनी विंटर डाइट में आज ही शामिल कर लें मेथी, फायदे जान हो जाएंगे हैरान

Methi Benefits

सर्दियां आ चुकी है और सर्दियों की हरी सब्जियां खाने का भी यही समय है. यह मौसम अपने साथ कई तरह की सब्जियां लेकर आता है जो ताजी, कुरकुरी और कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं. ऐसी ही एक लोकप्रिय विंटर प्रॉडक्ट है. मेथी शब्द हमें मेथी पराठा, आलू मेथी, मेथी चिकन और बहुत कुछ की याद दिलाता है.

Fenugreek Seeds

सेहत और स्वाद दोनों के लिए ‘मेथी’

आपको बात दें कि किचन में मौजूद मेथी के दाने आपकी सेहत और स्वाद दोनों के लिए बेहद गुणकारी हैं. मेथी के दानों, पत्तों में सोडियम, जिंक, फॉस्फोरस, फॉलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे मिनरल्स और विटामिन ए, बी और अनेक पोषक तत्व होते हैं जो आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं. यह स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से बचाने में मददगार माने जाते हैं.

Easy Haircare for Busy Moms

त्वचा और बालों के स्वास्थ्य में सुधार

मेथी के साग में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और कई आवश्यक विटामिन रक्त को शुद्ध करने में मदद करते हैं. इससे आपको स्वस्थ त्वचा और लंबे और मजबूत बाल पाने में मदद मिल सकती है.

Pudina For Cold And Cough

सर्दी-खांसी में राहत

सर्दी-खांसी की समस्या में भी मेथी-अजवाइन का पानी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. मेथी और अजवाइन में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो सर्दी-खांसी के साथ-साथ वायरल फ्लू से भी आपको बचाएंगे.

Diabetes

ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित

मेथी वाला पानी पीने से और अंकुरित मेथी खाने से शरीर का ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर्स, प्रोटीन, स्टार्च, शुगर, फॉस्फोरिक एसिड जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार हैं.

दिल की सेहत के लिए फायदेमंद

मेथी को दिल की सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. मेथी में पोटैशियम भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं जो कि ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने मे असरदार है. अंकुरित मेथी के सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल संतुलित रहता है, जो हार्ट अटैक के खतरे को कम करने में मददगार साबित हो सकता है.

Period

पीरियड्स की अनियमितता कंट्रोल करें

बहुत सी महिलाओं को पीरियड्स के दिनों मे अत्यधिक दर्द और ऐंठन महसूस होती है. ऐसे में अंकुरित मेथी का सेवन करने से महिलाओं को राहत मिलती है. अंकुरित मेथी में ब्लड के सर्कुलेशन को नॉर्मल करने की क्षमता होती है, इससे पीरियड्स की अनियमितता को कंट्रोल करने और दर्द में आराम मिल सकता है.

Weight loss

वजन कम करने में मदद

अगर आप वजन कम करना चाहते है, तो रोज सुबह खाली पेट मेथी-अजवाइन के पानी का करें सेवन. मेथी-अजवाइन के पानी से फैट को तेजी से बर्न करने में मदद मिलती है.

एसिड रिफ्लक्स को रोकें

डाइटरी फाइबर की उच्च उपस्थिति मेथी के साग को मल त्याग को विनियमित करने के लिए परफेक्ट बनाती है. यह सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स को रोकने में भी मदद कर सकता है.

कोलेस्ट्रॉल बनाए रखें

मेथी की पत्तियां एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती हैं जो विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने, सूजन को रोकने और शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को प्रबंधित करने में मदद करती हैं. ये कारक अच्छे हृदय स्वास्थ्य को प्रबंधित करने में मदद करते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in