Jharkhand: झारखंड के कुछ प्रमुख नगर हैं जैसे कि धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, जमशेदपुर आदि. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे झारखंड की उन जगहों के बारे में जो बेहद खूबसूरती है.

झारखंड का नाम
दरअसल झारखंड का नाम ‘झार’ और ‘खंड’ शब्दों से मिलकर बना है. जिसका मतलब होता है, ‘भूमि का एक ऐसा टुकड़ा जो झाड़ जंगल से भरा हुआ है’.

झारखंड में घूमने की जगह
रांची
झारखंड की राजधानी रांची है. यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है. यहां का टैगोर हिल, रॉक गार्डन, हुंडरू जलप्रपात और मिडवे रिसॉर्ट है.

इसकी खूबसूरती के आगे शिमला और मनाली भी फीका पड़ जाता है. ये जगहें अब टूरिस्ट हब बन गया है.

नेतरहाट
अगर आपको झारखंड में ही उत्तराखंड वाली फीलिंग चाहिए तो नेतरहाट जा सकते हैं. यह लातेहार ज़िले में स्थित एक हिल स्टेशन है.

जो रांची से 156 किलोमीटर पश्चिम में है. नेतरहाट को ‘छोटा नागपुर की रानी’ और ‘झारखंड का मसूरी’ भी कहा जाता है.

हजारीबाग
झारखंड राज्य के उत्तरी भाग में स्थित हजारीबाग एक शहर है. यह ज़िले का मुख्यालय भी है. हजारीबाग को 1855 में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान स्थापित किया गया था.

यहां घूमने के लिए हजारीबाग झील, कैनरी हिल, हजारीबाग वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुअरी, कोनार डैम, सूर्य कुंड है.

धनबाद
वैसे तो झारखंड राज्य अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां घूमने के लिए बेस्ट जगह धनबाद है.

धनबाद का सबसे बड़ा मंदिर रामराज मंदिर है. यह चीताही धाम, बाघमारा में है. इसके अलावा यहां पर भटिंडा फॉल है, जो धनबाद रेलवे स्टेशन से 14 किलोमीटर दूर है.
आगे भी पढ़ें