Taiwan Places To Visit: इस बात से तो वैसे सभी वाकिफ होंगे कि ताइवान घूमने-फिरने के लिए सबसे बेस्ट देश है. लेकिन यह जगह काम करने के लिहाज में भी काफी अच्छा कंट्री माना गया है. दरअसल ताइवान भारत के एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दे रहा है. जी हां आपने सही सुना. इससे ताइवान और भारत दोनों देशों की आर्थिक रिश्ते भी काफी मजबूत हो जाएंगे.

विदेश में भारतीयों को मिल रही नौकरी
ताइवान में कारखानों, खेतों और अस्पतालों में काम करने के लिए 100,000 से अधिक भारतीयों की जरूरत पड़ेगी. जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच दिसंबर की शुरुआत में यह जॉब डील साइन हो सकती है.

बताया जा रहा है कि ताइवान के लोग लगातार बूढ़े होते जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें लोगों की जरूरत है. ना केवल ताइवान बल्कि भारत सरकार जापान, फ्रांस और यूके सहित 13 देशों के साथ डील साइन की हैं. अभी नीदरलैंड, ग्रीस, डेनमार्क और स्विट्जरलैंड के साथ भी चर्चा हो रही है.

ताइवान में घूमने की जगह
अगर आप ताइवान जा रहे हैं तो रेनबो विलेज घूमने जरूर जाएं. इसे इंद्रधनुष वाला गांव के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह पूरी तरह से खूबसूरत डिजाइन से बना हुआ है. यह जगह ताइवान की संस्कृति का एक अहम हिस्सा भी है.

शिलिन नाइट मार्केट
बात हो रही है ताइवान में घूमने की जगहों की तो शिलिन नाइट मार्केट जाना न भूलें. यह एक नाइट मार्केट है, यहां स्ट्रीट फूड सबसे अधिक मिलते हैं. शाम होते ही यहां लोगों की भीड़ लग जाती है.

लोंगशान मंदिर
ताइवान में घूमने के लिए लोंगशान मंदिर है. यहां प्रवेश करते ही आपको एक बहुत ही आध्यात्मिक और आरामदायक माहौल देखने को मिलेगा. इस मंदिर के बारे में कहा गया है कि यदि आप फर्श पर दो लकड़ी के ब्लॉकों को रोल करते हैं और एक प्रश्न पूछते हैं, तो जमीन पर पहुंचने के बाद ब्लॉकों की स्थिति आपको आपका जवाब देने में मदद करती है. अगर आप ताइवान जा रहे हैं तो इस जगह घूमना बिल्कुल भी न भूलें.