Numerology Personality Traits: दुनिया के लिए मिसाल बनते हैं इस मूलांक के जातक, जानें क्या है आपका अंक

Personality Traits

Birth Date 3, Numerology: अंक शास्त्र के अनुसार आज हम तीसरे अंक की बात करने वाले हैं. दरअसल, मूलांक 3 के स्वामी गुरु देव बृहस्पति को माना गया है. यदि आपका जन्म किसी भी महीने की तीसरे, 12वीं, 21वीं या 30वीं तारीख को हुई है तो आपका मूलांक 3 होगा. मतलब आपके जीवन में घटने वाली लगभग सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का संबंध तीसरे अंक से जरूर होगा. ऐसे में आइए जानते हैं मूलांक 3 वाले व्यक्ति का कैसा होता है स्वभाव, उनकी शिक्षा करियर, कमजोरी आदि के बारे में विस्तार से…

Number Personality Traits

मूलांक 3 वाले लोग कैसे होते हैं?

मूलांक 3 वाले लोग शांतिप्रिय होते हैं. कोमल हृदय और मीठी वाणी बोलते हैं. सत्यवादी होते हैं. अध्यात्म के प्रति इनकी रुचि गहरी होती है.

Numerology, Mulank 3

मूलांक 3 वाले लोगों को क्या पसंद है

मूलांक 3 वाले लोग अपने कार्यों के प्रति चौकन्ना रहते हैं. विवादों से दूर रहना भी इन्हें पसंद होता है.

3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्म

मूलांक 3 वाले का दांपत्य जीवन

मूलांक 3 वाले का दांपत्य जीवन सुखमय होता है. हालांकि, पूराने प्रेम के कारण इनकी समस्याएं बढ़ सकती है. इनके विचार परिवार के अन्य सदस्यों के विचार से अलग होते हैं.

Numerology Personality traits

दुनिया के लिए मिसाल मूलांक 3 वाले लोग

मूलांक 3 वाले लोग हमेशा नई खोज में लगे रहते हैं. कई बार पढ़ाई में इतना मगन होते हैं कि यह दुनिया के लिए मिसाल भी बन जाते हैं.

Numerology traits

मूलांक 3 वाले लोगों की पढ़ाई

ज्यादातर मूलांक 3 वाले लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं और मेडिकल, इंजीनियर, समेत अन्य उच्च डिग्री वाले क्षेत्र में जाते है. ऐसे लोगों कि शिक्षा 16, 19, 22 और 25 वर्ष के दौरान बाधा उत्पन्न होती है. हालांकि, ऐसे लोग जिस लक्ष्य को ठान लेते है उसे पा कर दम लेते हैं.

Date Of Birth Numerology

मूलांक 3 वाले लोगों का करियर

मूलांक 3 वाले लोग व्यवसाय व नौकरी दोनों क्षेत्र से जुड़े होते हैं. ये ज्यादातर टीचर, जज, अधिवक्ता जैसे प्रशासनिक पद इन्हें पसंद होते हैं.

Numerology 3

मूलांक 3 वाले की कमजोरी

मूलांक 3 वाले की कमजोरी होती है कि उन्हें सफलता न मिलने पर तुरंत निराश हो जाते है. ये खर्चीली होते हैं जिसका भुगतान बाद में करना पड़ता है. सिद्धांतों से समझौता करना इन्हें नहीं आता. अहंकार में अधिक भरा होता है जो कई बार इन्हें हानि पहुंचाने का काम करता है.

Numerology

मूलांक 3 वाले लोगों का धातु

मूलांक 3 वाले लोगों को एक मूलांक वाले जातक से दोस्ती करनी चाहिए. इनके लिए शुभ धातु सोना होता है. गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले लोगों का शुभ रंग

भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. किसी भी छोटे से छोटे कार्य को भी हल्के में ना लें. इनका शुभ रंग, पीला, लाल व नारंगी होता है. अतः अपने आस-पास में इन्हीं रंगों की चीजें रखें.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in