नून रोटी की कार्यकारी निर्मात्री एवं अभिनेत्री रौशनी झा ने कहा कि 27 अक्तूबर को मधुर मैथिली के यूट्यूब चैनल पर बहु प्रतीक्षित मैथिली वेब सीरीज नून रोटी प्रदर्शित हो रही है. मैथिली के लिए वेब सीरिज का प्रदर्शन माइल स्टोन जैसी उपलब्धि है. नून रोटी यू ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. नून रोटी में कुल आठ एपिसोड हैं. जिसमें पहला एपिसोड फ्री में देख सकते हैं. शेष सात एपिसोड के लिए मधुर मैथिली यू ट्यूब चैनल का 299 रुपये का पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
बिहार समेत कई जगहों पर हुई है शूटिंग
रौशनी झा ने कहा कि बिहार एवं मिथिला क्षेत्र में व्यावसायिक पर्यटन की संभावनाओं का विकास हो, इस उद्देश्य से नून रोटी की शूटिंग मिथिला के विभिन्न जिले एवं स्थान पर की गयी है. जिसमें दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सीतामढ़ी, भागलपुर एवं पूर्वी चंपारण प्रमुख हैं. सभी कलाकार रंगमंच से जुड़े हैं एवं मिथिला बिहार से ही हैं. सहरसा के महिषी में मंडन भारती आश्रम में नून रोटी वेब सीरिज के कुछ ख़ास दृश्य का फिल्मांकन किया गया है. मुख्य कलाकार में दिवाकर झा, आदर्श भरद्वाज, ऋषभ कश्यप एवं मणि कौशिक के साथ निखिल मिश्र, प्रज्ञा झा, सत्येंद्र झा, सोहेल सुलतान, प्रशांत राणा, सागर सिंह व सुमित श्री हैं.