Navratri Fast Drinks: नवरात्रि पर उपवास कर रही हैं तो इन ड्रिंक्स का करें सेवन, शरीर की कमजोरी होगी दूर

Lemon Juice

नींबू पानी (Lemon Juice) हेल्दी ड्रिंक है. नवरात्रि के उपवास के दौरान इसके सेवन करने से बॉडी हाइड्रेट रहती है.

Coconut Water

नवरात्र के दौरान नारियल पानी (Coconut Water) का सेवन करने से आपकी बॉडी हाइड्रेट रहती है और हेल्दी रहती है.

Orange Juice

आरेंज जूस (Orange Juice) को पीने से शरीर को इनर्जी मिलती है. व्रत के समय पीने से थकान महसूस नहीं होती है.

दही से बनी लस्सी

फास्ट के दौरान अगर दही से बनी लस्सी का सेवन करेंगे तो आपका पेट भरा हुआ महसूस करेगा और यह काफी फायदेमंद भी होता है.

अनार का जूस

अनार का जूस विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करता है और रोगों से लड़ने में मदद करता है.

Beetroot Juice

चुकंदर का जूस (Beetroot Juice) एक पौष्टिक और स्वादिष्ट जूस होता है. इसके सेवन करने से बॉडी एनर्जेटिक रहती है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in