kajol ask how much did pathaan really make shahrukh khan film krk react says ye hai bollywood ka asli chehra dvy | ‘पठान’ के कलेक्शन को लेकर काजोल ने खोल दी पोल? केआरके ने किया रिएक्ट, बोले

एटली द्वारा निर्देशित जवान एक एक्शन फिल्म है जिसमें शाहरुख एक पिता और एक बेटे की दोहरी भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, विशेष भूमिका में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और रिद्धि डोगरा भी हैं. इसमें संजय दत्त और थलपति विजय भी कैमियो में नजर आएंगे. जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कुछ दिन पहले विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि जवान “ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर” होगी. बात दें कि इन दिनों वो अपनी फिल्म द वैक्सीन वॉर को लेकर चर्चा में है. यह फिल्म महामारी के दौरान भारत में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन पर आधारित होगी. यह हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी में रिलीज होगी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in