मॉस्को/वॉशिंगटन: रूस ने शुक्रवार आठ बड़े अमेरिकी अधिकारियों पर बैन लगा दिया है, जिसमें एफबीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे और अमेरिका के डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस अवरिल हायनस शामिल हैं। रूस ने ये कदम अमेरिका के उस फैसले के बाद उठाया है जब अमेरिका ने ठीक एक दिन पहले रूस पर कई कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया था। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के 10 राजनयिकों पर भी रूस प्रतिबंध लगाएगा। इसके साथ ही रूस ने कहा है कि वो रूस में चलने वाले अमेरिकी एनजीओ का दायरा कम करेगा, अमेरिकन डिप्लोमेट्स के लिए नये नियम बनाएगा और रूस में काम करने वाली अमेरिकन कंपनियों के लिए दर्द देने वाले नियम बनाएगा। रूस ने अमेरिका पर जबावी कार्रवाई अमेरिके के उस कदम के बाद उठाया है जब गुरुवार को ही अमेरिका ने रूस पर कई कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया था। रूसी विदेश मंत्री ने इसके साथ ही कहा है कि उन्होंने अमेरिकन राजदूत से कह दिया है कि वो वॉशिंगटन जा सकते हैं जहां वो इन मुद्दों पर ‘सीरियस’ और ‘विस्तारपूर्वक’ बातचीत अपने अधिकारियों के साथ कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने ही रूस ने अपने राजदूत को अमेरिका से वापस बुला लिया था। रूस ने अपने राजदूत को अमेरिका से बुलाने का फैसला उस वक्त किया था जब जो बाइडेन ने अपने एक टीवी इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति को ‘कातिल’ करार दिया था।