अबूधाबी: संयुक्त अरब अमीरात के आकाश में भारतीय वायुसेना ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। 7 देशों की एयरफोर्स के साथ इंडियन एयरफोर्स अपना दम दिखा रही है। 27 मार्च तक यूएई के आकाश में 7 देशों की एयरफोर्स के साथ युद्धाभ्यास चल रहा है, जिसमें आज भारतीय वायुसेना ने सुखोई के साथ युद्धाभ्यास किया है। इंडियन एयरफोर्स की तरफ से ट्वीट कर युद्धाभ्यास की तस्वीरों को देश की जनता के साथ शेयर किया गया है। इंडियन एयरफोर्स ने लिखा है ‘संयुक्त अरब अमीरात के आसमान में इंडियन एयरफोर्स का ऊंचा और संयुक्त उड़ान’। ट्वीट के साथ इंडियन एयरफोर्स की तरफ से दो तस्वीरें देशवासियों के साथ शेयर की गई हैं। यूएई में भारत, पाकिस्तान का होश उड़ा रहा है और भारत का साथ दे रहा है पाकिस्तान का ही दोस्त मुल्क यूएई। जी हां यूएई में इंडियन एयरफोर्स पहली बार युद्धाभ्यास ‘डेजर्ट-फ्लैग’ में हिस्सा ले रहा है।
जिसने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के पेशानी पर परेशानी ला दिया है। भारत के लिए ये युद्धाभ्यास कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है मोदी सरकार की ये बड़ी डिप्लोमेटिक उपलब्धि मानी जा रही है। वहीं, पाकिस्तान के लिए ये युद्धाभ्यास कई मायनों में परेशान करने वाला है क्योंकि खाड़ी देशों में जिन देशों को पाकिस्तान अपना दोस्त समझता है, हर वो देश इस एयरफोर्स ड्रिल में शामिल हो रहे हैं साथ ही F-16 को लेकर भी पाकिस्ता के माथे पर पसीने आ गये हैं।