Joe Biden ने कहा, ’21वीं सदी में जीतने के लिए हम मजबूत’

Joe Biden : अमेरिका की तरफ से चीन और भारत के साथ संबंधों पर बड़ा बयान सामने आया है. अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उनका देश अनुचित आर्थिक व्यवहार, ताइवान जलडमरूमध्य में शांति व सुरक्षा के लिए चीन के खिलाफ खड़ा है और भारत जैसे सहयोगियों के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत कर रहा है. जानकारी हो कि इस साल के अंत में यानी नवंबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने है. चुनाव से पहले अपने आखिरी ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में बाइडन ने कहा कि अमेरिका, चीन के साथ प्रतिस्पर्धा चाहता है न कि टकराव.

चीन की चुनौती के बीच भारत के साथ रिश्ते मजबूत कर रहा अमेरिका, joe biden का बयान 4

Joe Biden : ‘ताइवान जलडमरूमध्य में शांति व सुरक्षा के लिए खड़े’

उन्होंने बीते गुरुवार को अमेरिकियों को बताया कि देश बीजिंग के खिलाफ 21वीं सदी में प्रतिस्पर्धा जीतने के लिए मजबूत स्थिति में है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम चीन के अनुचित आर्थिक कदमों और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति व सुरक्षा के लिए उसके खिलाफ खड़े हैं और साथ ही सहयोगियों और प्रशांत क्षेत्र के देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान तथा दक्षिण कोरिया के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत बना रहे हैं.

Joe Biden New 1 1
चीन की चुनौती के बीच भारत के साथ रिश्ते मजबूत कर रहा अमेरिका, joe biden का बयान 5

‘अमेरिका की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे अच्छी’

साथ ही जो बाइडन ने कहा, ‘वर्षों से, मैंने अपने रिपब्लिकन मित्रों और कई अन्य लोगों से सुना है कि चीन आगे बढ़ रहा है और अमेरिका पीछे जा रहा है लेकिन यह उल्टा है. अमेरिका आगे बढ़ रह है.’ उन्होंने कांग्रेस में अपने तीसरे ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे अच्छी है. इस संबोधन को गुरुवार रात को लाखों अमेरिकियों ने देखा.

Joe Biden
चीन की चुनौती के बीच भारत के साथ रिश्ते मजबूत कर रहा अमेरिका, joe biden का बयान 6

‘चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा सबसे निचले स्तर पर’

उन्होंने कहा, ‘मेरे सत्ता में आने के बाद से हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बढ़ा है. पिछले एक दशक में चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा सबसे निचले स्तर पर है. मैंने यह सुनिश्चित किया है कि सबसे उन्नत अमेरिकी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल चीन के हथियारों में न किया जा सके. सच कहूं तो, चीन पर सख्त बातचीत के बावजूद मेरे पूर्ववर्ती के मन में ऐसा विचार कभी नहीं आया.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम चीन या किसी भी अन्य देश के खिलाफ 21वीं सदी की प्रतिस्पर्धा को जीतने के लिए मजबूत स्थिति में हैं.’

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in