maldives top lawyer brutally stabbed amid political crisis here updates amh

मुइज्जू के तीन मंत्रियों की बहाली के खिलाफ विपक्ष खटखटाएगा कोर्ट का दरवाजा

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के कैबिनेट के तीन सदस्यों को संसद में मतदान के दौरान मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद पुन: नियुक्त किये जाने के एक दिन बाद मुख्य विपक्षी पार्टी एमडीपी ने कहा है कि वह उनके कदम के कानूनी पक्ष पर विचार कर रही है. एमडीपी के नेतृत्व में मालदीव की संसद ने सोमवार को आवास मंत्री अली हैदर अहमद, इस्लामिक मंत्री मोहम्मद शहीम अली सईद और अटॉर्नी जनरल अहमद उशाम को कैबिनेट में शामिल किये जाने की मंजूरी नहीं दी थी. वहीं, आर्थिक मामलों के मंत्री मोहम्मद सईद इस मतदान में विपक्ष द्वारा नामंजूर किये जाने से बच गये थे. हालांकि, मुइज्जू ने शाम तक इन सभी को बहाल कर दिया.

भाषा इनपुट के साथ

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in