America Attack in Red Sea : अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने लाल सागर में एक मालवाहक जहाज पर हमला होने के बाद हूती विद्रोहियों पर गोलीबारी की जिसमें उसके कई लड़ाके मारे गए. गाजा में युद्ध के बाद से समुद्री संघर्ष भी बढ़ गया है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘हम आत्मरक्षा में कार्रवाई करने जा रहे हैं.’’ अमेरिकी मध्य कमान ने कहा कि यूएसएस ग्रेवली विध्वंसक पोत के चालक दल के सदस्यों ने पहले शनिवार देर रात को सिंगापुर के ध्वज वाले एक जहाज पर हमला करने वाली दो जहाज रोधी बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया. सिंगापुर के जहाज पर दक्षिणी लाल सागर में हमला किया गया था. अमेरिकी नौसेना ने बताया कि इसके बाद चार छोटी नौकाओं ने रविवार सुबह छोटे हथियारों से फिर उसी मालवाहक जहाज पर हमला किया और विद्रोहियों ने जहाज पर चढ़ने की कोशिश की. हूती ने संघर्ष में अपने 10 लड़ाकों के मारे जाने की पुष्टि की है.