हमास के ये पांच टॉप लीडर हैं इजराइल का टारगेट
–याह्या सिनवार: याह्या सिनवार की बात करें तो गाजा पट्टी में हमास का वह नेता है. सात अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे. इस हमले में ज्यादातर नागरिक मारे गये थे. वह 2017 से गाजा का ताकतवर आदमी है और चार बार आजीवन कारावास की सजा काट चुका है. पिछले दिनों गाजा पट्टी में चल रही लड़ाई में इजराइल की सेना दो बार हमास के कमांडर याह्या सिनवार को पकड़ने के एकदम करीब पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद भी उसमें वह सफल नहीं रहीं.