Christmas : दुनियाभर के कई देशों में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन, क्या आपको पता है कि ईसा मसीह का बाइबिल आधारित जन्मस्थान अब कैसा दिखने लगा है. हर क्रिसमस के त्योहार पर जिस जगह दुनियाभर के लोग आते रहते थे वह इलाका अब सुनसान है. पर्व का उत्साह वहां गायब है. उत्सव की रोशनी और क्रिसमस ट्री जो आम तौर पर मैंगर स्क्वायर को सजाते हैं, वे भी गायब है. बस वहां एक ही चीज मौजूद थी, दर्जनों फिलिस्तीनी सुरक्षा बलों द्वारा उस वीरान पड़े चौक पर गश्ती.