भारतीय नागरिकों की तस्करी? जानें फ्रांस में विमान से उतारे गये यात्रियों का क्या हुआ

फ्रांस में उड़ान भरने से रोके गए भारतीयों को लेकर क्या ताजा अपडेट है? यदि आप भी इस सवाल कस जवाब जानना चाहे हैं तो आगे की खबर जरूर पढ़ें…दरअसल, मामले को लेकर फ्रांसीसी सरकार की ओर से बताया गया कि विमान में सवार सभी 303 भारतीय नागरिकों को मार्ने के पूर्वी क्षेत्र में वैट्री हवाई अड्डे पर शिफ्ट करने का काम किया गया है. इसी हवाई अड्डे पर इन यात्रियों को रखा गया है और इनको मदद दी जा रही है. आपको बता दें कि फ्रांस ने इस विमान को मानव तस्करी का संदेह होने के बाद रोक लिया था. फ्रांसीसी पुलिस और दूसरी कानून प्रवर्तन एजेंसियां मामले की जांच करने में जुटीं हुईं हैं.

फ्रांस की इमैनुएल मैक्रों सरकार ने भारत को दिया कांसुलर एक्सेस

जो बात सामने आ रही हे उसके अनुसार, फ्रांस की इमैनुएल मैक्रों सरकार ने भारत को कांसुलर एक्सेस भी देने का काम किया है. मैक्रों सरकार के इस फैसले से भारतीय राजनयिकों के विमान में सवार यात्रियों से मुलाकात करना आसान हो चुका है. इससे पहले भारत की ओर से मामले पर प्रतिक्रिया दी गई थी. भारत की ओर से कहा गया था कि 303 लोगों को लेकर निकारागुआ जा रहे एक विमान को फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा मानव तस्करी के शक में पेरिस के नजदीक स्थित एक हवाई अड्डे पर रोका गया है. इन यात्रियों को रोके जाने के बाद से मामले के निपटारे के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. भारत फ्रांसीसी सरकार के साथ मिलकर सामाधान निकाल रहा है.

human trafficking in france

हवाई अड्डे पर अस्थायी बेड की व्यवस्था

मार्ने प्रीफेक्ट के कार्यालय के एक प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि आपातकालीन सेवाओं ने फंसे यात्रियों के लिए वैट्री हवाई अड्डे पर अस्थायी बेड की व्यवस्था की गई है. हवाई अड्डे पर उन्हें शौचालय और शॉवर की भी सुविधा दी गई है. साथ ही हवाई अड्डे की कैंटीन से उन्हें भोजन और हॉट ड्रिंक भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी लगातार इन यात्रियों से मिल रहे हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in