अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से तेज रफ्तार कार टकरा गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को डेलावेयर के विलमिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के काफिले के एक हिस्से से एक कार टकरा गई. यह टक्कर तब हुई जब बिडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन अभियान कर्मचारियों के साथ एक कार्यक्रम से चले गए. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने इस खबर को प्रकाशित की है. इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.
प्रेसिडेंट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी हुए एक्टिव
अचानक हुई इस घटना के बाद यूएस प्रेसिडेंट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी एक्टिव हो गये. उन्होंने तुरंत कार ड्राइवर को को घेर लिया और उस पर बंदूकें तान दीं. हादसे के समय जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भी उनके साथ थीं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जो खबर दी है उसके अनुसार, रविवार को जो बाइडेन का काफिला डेलावेयर में उनके कैंपेन मुख्यालय के बाहर खड़ा था. बाइडेन काफिले में शामिल कार में सवार होने की तैयारी में थे. इस बीच बाइडेन से करीब 40 मीटर दूर चौराहे पर उनके काफिले में शामिल एक सेडान कार को एसयूवी ने टक्कर मार दी जिसके बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
हुई जोरदार धमाके की आवाज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार के टकराने के बाद जोरदार धमाके की आवाज चारो ओर गूंज गई. अचानक हुई इस घटना से जो बाइडेन की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हो गए. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को तुरंत दूसरे वाहन में बैठाया गया और वहां से रवाना किया गया.
हादसे को अंजाम देने वाली कार सिल्वर रंग की
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने हादसे को लेकर बताया कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला दोनों में से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. खबरों की मानें तो डेलावेयर में कैंपेन मुख्यालय के बाहर राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ कर्मचारियों के साथ डिनर करने गये थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इसके बाद अचानक वहां मौजूद सभी लोगों ने जोरदार आवाज सुनी जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. बताया जा रहा है कि हादसे को अंजाम देने वाली कार सिल्वर रंग की थी जिसके नंबर प्लेट पर डेलावेयर का लोकल नंबर नजर आ रहा था.