कहां हुआ ज्यादा नुकसान ?
गांसु के प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग की ओर से भूकंप को लेकर जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, भूकंप की तीव्रता इतनी तेज रही कि कई इमारतें भूकंप के झटकों की वजह से ध्वस्त हो गईं. चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, गांसु और किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 111 लोगों की जान गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान काउंटी और डियाओजी के साथ-साथ किंघई प्रांत में हुआ है. यहां कई इमारतें गिर गईं है जिसके मलबे में लोग दब गये. यहां राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.