dawood ibrahim poisoned in pakistan news update aarzoo kazmi reaction video zzz

Dawood Ibrahim Poisoned: ‘भारत का मोस्ट वांटेड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में किसी ने जहर दे दी है. वह अभी अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे है.’ ऐसी खबरें आपने आज सुबह से ही पढ़ी होगी, लेकिन हर जगह सूत्र नजर आ रहे है. इस घटना की ना ही पाकिस्तान की तरफ से कोई टिप्पणी की गई है और न ही कोई मीडिया एजेंसी कर रही है. लेकिन, पाकिस्तान की एक पत्रकार आरजू काजमी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस बात की पुष्टि हो रही है कि पाकिस्तान में सुबह से ही इंटरनेट ठप है. उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि इंटरनेट बंद होने की वजह से ना तो कोई मोबाईल चला पा रहा है और ना ही कोई खबर देख पा रहा है. हालांकि, उन्होंने भी दाऊद इब्राहीम को जहर देने की खबर की पुष्टि नहीं की है. जबकि, यह खबर सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. आइए पहले देखते है पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी पूरा वीडियो…

अपडेट जारी है…

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in