attempt to hijack cargo ship mv ruen in arabian sea indian navy took immediate action prt

भारतीय नौसेना कर रही है निगरानी

भारतीय नौसेना ने कहा है कि इंडियन नेवी ने क्षेत्र में निगरानी करने वाले अपने नौसेना समुद्री गश्ती विमान और एमवी रुएन का पता लगाने और सहायता करने के लिए खाड़ी अदन में एंटी पाइरेसी गश्ती पर अपने युद्धपोत को भेज दिया है. विमान ने 15 दिसंबर 23 की सुबह अपहृत जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और आईएन विमान लगातार जहाज की गतिविधि की निगरानी कर रहे हैं, जो अब सोमालिया के तट की ओर बढ़ रहा है. रतीय नौसेना के युद्धपोत, जिसे समुद्री डकैती रोधी गश्त के लिए अदन की खाड़ी में तैनात किया गया था, ने 16 दिसंबर 23 के शुरुआती घंटों में एमवी रुएन को भी रोक दिया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in