भारत के खिलाफ जहर उगलता था अकरम खान गाजी
जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात बाइक सवार ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर अकरम खान गाजी को गोली मार दी. पाकिस्तानी एजेंसियां गाजी की हत्या की जांच के लिए स्थानीय गुटों में तनाव के साथ-साथ लश्कर के भीतर की लड़ाई की भी जांच कर रही हैं. गाजी के बारे में बताया जा रहा है कि वह लश्कर के सेंट्रल रिक्यूटमेंट सेल का एक प्रमुख सदस्य था और आतंकवादियों को कट्टरपंथी बनाने की जिम्मेदारी वह निभाता था. कश्मीर घाटी में घुसपैठ कराने में उसकी अहम भूमिका रहती थी. जो खबर सामने आई है उसके अनुसार पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई गाजी की हत्या की खबर को दबाने का प्रयास कर रही है, जो भारत के खिलाफ जहरीला बयान देता था.

