Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में इस शख्स की हो रही फिर से वापसी, सवी-ईशान को साथ देख टूट जाएगा दिल!

भाविका शर्मा, सुमित सिंह और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल ‘गुम है कसी के प्यार में’ में इन दिनों खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं. सीरियल में सवी का जन्मदिन वाला ट्रैक चल रहा है. ईशान, सवी के जन्मदिन पर खास प्लान बनाता है और इसमें अश्विनी और हरिणी भी शामिल होती है. सवी के बर्थडे की व्यवस्था देखकर दुर्वा और उसकी सहेलियों को जलन होती है. इस बात की जानकारी दुर्वा अपने पिता को दे देती है और वो आकर काफी हंगामा करता है. वहीं, सवी को लगता है कि उसके लिए इतना अच्छा बर्थडे प्लान किसने किया. शुक्ला ईशान की ओर इशारा करते हैं. बाजीराव ईशान के पीछे से अंदर आता है. सवी को लगता है कि ये सब बाजीराव ने किया है. सवी कहती है कि वह इस जन्मदिन को नहीं भूल सकती. आने वाले एपिसोड में रीवा की फिर से एंट्री होने वाली है.

‘गुम है कसी के प्यार में’ में बाजीराव देगा सवी को तोहफा

सीरियल ‘गुम है कसी के प्यार में’ दिखाया जाएगा कि सवी को बाजीराव एक खास तोहफा देता है और वो इसे देखकर काफी हैप्पी हो जाती है. हर कोई इस तोहफे की तारीफ करता है. ईशान को गुस्सा आता है. ईशान अपना उपहार वहां रखता है और चला जाता है और ये शांतनु देख लेता है. सवी पार्टी के लिए बाजीराव को शुक्रिया कहती है और वो बताता है कि वह सिर्फ शांतनु के निमंत्रण पर आया था. जिसके बाद सवी सोचती है कि आखिर ये पार्टी किसने रखी.

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

‘गुम है कसी के प्यार में’ रीवा की होगी फिर से वापसी

‘गुम है कसी के प्यार में’ में एक बार फिर से रीवा की एंट्री होने वाली है. रीवा, ईशान की जिंदगी में वापस आ रही है. रीवा की मां रीवा को डांटती है और कहती है कि वह ईशान के प्रति अपने प्यार के कारण पहले सेमेस्टर की परीक्षा में फेल हो गई. इस वजह से कॉलेज के लोगों ने उसका प्रवेश रद्द कर दिया. इस वजह से उसे भारत वापस आना होगा. रीवा ये सुनकर काफी खुश हो जाती है. बता दें कि रीवा और ईशान की सगाई होने वाली होती है, लेकिन वो उसे छोड़कर पने सपनों को पूरा करने चली जाती है. हालांकि ईशान उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन वो नहीं रूकती. वहीं, निशु ने शुक्ला को अपनी बातों में फंसा लिया और उसे पता चल गया कि ईशान ने सवी के लिए पार्टी रखी थी. ये जानकर वो चौंक जाता है. दूसरी तरफ सवी को पता चल जाएगा कि ईशान सर उसके लिए एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी की योजना बना रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

ईशा का पुणे हुआ ट्रांसफर

ईशा का ट्रांसफर पुणे कर दिया जाता है और उसे चिंता होती है कि वो अब कहां रहेगी. शांतनु ईशा को अपने घर में रहने के लिए मनाते हैं और वो मान जाती है. हरिणी और अश्विनी को सवी रूकने के लिए कहती है और वो उसे बताते है कि वो ऐसा नहीं कर सकते. वहीं, सवी आयुष और दुर्वा की बातें सुन लेती है जिसमें वो कहते है कि ईशान ने पार्टी का आयोजन कर चैरिटी की है. ये सुनकर सवी को काफी बुरा लगता है. अबतक आपने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि ईशान उसके बर्थडे के गिफ्ट पर मैसेज लिखता है. सुरेखा अंदर आती है और पूछती है कि क्या वह मजाक पर मुस्कुरा रहा था. वह यह जांचने की कोशिश करती है कि वह क्या छिपा रहा है. वह यह कहते हुए उसे वापस छीन लेता है कि यह कुछ नहीं है. वह उससे कल जल्दी घर लौटने के लिए कहती है क्योंकि उसने लड़की के परिवार को घर आमंत्रित किया है. ईशान सोचता है कि वह उसे सवी की सरप्राइज बर्थडे पार्टी के बारे में नहीं बता सकता.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in