Israel Hamas War: इजराइल ने और फिलिस्तीनी कैदियों को किया रिहा, अपनों से मिलकर कुछ यूं रोए बंधक

Israel Hamas War news

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में थोड़ा विराम नजर आ रहा है. जी हां… दोनों पक्षों में सीजफायर चल रहा है. इस बीच खबर है कि युद्धविराम के छठवें दिन इजराइल ने और फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. इधर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल पहुंच चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमास और इजराइल के बीच सीजफायर पर चर्चा होगी.

Israel Hamas War today photo

इससे पहले खबर आई थी कि फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास और इजराइल के बीच सीजफायर के पांचवें दिन मंगलवार को हमास ने 12 बंधकों को रिहा किया. आपको बता दें कि इजराइल जेलों में बंद रहे 30 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर चुका है. इजराइल की ओर से जानकारी दी गई कि हमास द्वारा रिहा किए गए उसके 10 नागरिक और थाईलैंड के दो नागरिक इजराइल लौट चुके हैं.

Israel Hamas War today news

इजराइल ने हमास को पूरी तरह से समाप्त करने के की बात कही है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद युद्ध जारी रखने की बात कह चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमास की सैन्य क्षमताओं को नष्ट किया जाएगा और गाजा में उसके 16 साल लंबे शासन को समाप्त किया जाएगा. नेतन्याहू ने 240 बंधकों को मुक्त करने का वादा किया है.

Israel Hamas War photo

इजराइल की ओर से कहा गया है कि प्रत्येक अतिरिक्त 10 बंधकों की रिहाई के लिए सीजफायर को एक दिन आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इजराइल ने यह भी कहा है कि युद्ध विराम समाप्त होने के बाद हमले फिर से शुरू किये जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमास बंधकों की रिहाई के बदले बड़ी मांगें रखता नजर आ सकता है.

Israel Hamas War latest photo

यदि आपको याद हो तो हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमला किया था और 240 लोगों को बंधक बना लिया था. इन बंधकों में से 160 अब भी उसके कब्जे हैं. वहीं शेष को युद्धविराम के दौरान रिहा करने का काम पूरा हो चुका है.

Israel Hamas War updates

इजराइल की सेना ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, हमास ने जिन बंधकों को रिहा किया है उनमें नौ महिलाएं और 17 वर्षीय एक किशोर शामिल है. इन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

Israel Hamas War

इधर, भारत ने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास की ओर से इजराइली बंधकों को रिहा किए जाने का स्वागत किया है जबकि शेष बंधकों को बिना तत्काल रिहा किए जाने की मांग की है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in