अमेरिका की TIME मैगजीन में भारतवंशियों का बोलबाला, सूची में अजय बंगा सहित आठ भारतीय ने बनाई जगह

दुनिया की जानी मानी मैगजीन टाइम (Time) में जलवायु के क्षेत्र में योगदान को लेकर दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में आठ भारतवंशियों ने एक बार फिर झंडे गाड़ दिये हैं. 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में आठ भारतीय और भारतीय मूल के नागरिकों ने जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इनमें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल भी शामिल हैं. गौरतलब है कि अमेरिकी की टाइम मैगजीन ने जलवायु परिवर्तन को रोकने की दिशा में काम करने वाले दुनिया के सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की एक लिस्ट बनाई है.

कारोबार और संगीत समेत कई क्षेत्रों को दिग्गज शामिल

इस लिस्ट संगीत, कारोबार समेत कई और क्षेत्रों से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है. इसमें भारतीय मूल के नौ अमेरिकी को भी शामिल किया गया हैं. टाइम 100 जलवायु सूची में दुनियाभर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), संस्थापक, परोपकारी, संगीतकार, नीति निर्माता और सरकारी अधिकारी शामिल हैं. यह सूची संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 30 नवंबर से शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले जारी हुई है.

सूची में बंगा और अग्रवाल के अलावा द रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव जे शाह, बोस्टन कॉमन एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और अध्यक्ष गीता अय्यर, अमेरिकी ऊर्जा विभाग ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह, हस्क पावर सिस्टम्स के सीईओ और सह-संस्थापक मनोज सिन्हा, कैसर परमानेंट के लिए पर्यावरण प्रबंधन की कार्यकारी निदेशक सीमा वाधवा और महिंद्रा लाइफस्पेसेज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ अमित कुमार सिन्हा भी शामिल हैं.

टाइम ने बयान में कहा कि जून में विश्व बैंक के अध्यक्ष बने बंगा संस्था के लिए जलवायु परिवर्तन से लड़ते हुए गरीबी उन्मूलन के एक नए मिशन की शुरुआत कर रहे हैं. बंगा ने मोरक्को में 2023 की विश्व बैंक समूह-आईएमएफ की वार्षिक बैठक में कहा था कि यदि आप सांस नहीं ले सकते और साफ पानी नहीं पी सकते, तो गरीबी मिटाने का कोई मतलब नहीं है.

भाषा इनपुट से साभार

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in